Advertisement

एसटीएफ का गोदाम में छापा, नकली सिगरेट के 22 हजार से अधिक पैकेट मिले

राजधानी में एसटीएफ की टीम ने गोदामों में छापा मारकर नकली सिगरेटो का जखीरा बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफए देहरादून को लान्सर नेटवर्क कम्पनी के मैनेजर अनुक्लप सिंह ने सूचना दी कि देहरादून के कुछ सिगरेट व तम्बाकु एवं अन्य प्रोडेक्ट के व्यापारियों द्वारा ब्रांडेड कम्पनियों की नकली छोटी व बडी सिगरेटों का विक्रय किया जा रहा है जिनके गोदामों पर नकली सिगरेटो की खेप मिल सकती है।

 

एसएसपी के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के निर्देशन में टीम का गठन किय गया। एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व आई0टी0सी0 के द्वारा अधीकृत कम्पनी लान्सर नेटवर्क के प्राधिकारियों के साथ सयुंक्त रूप से टीम बनाकर क्षेत्र में गोदामो व दुकानों पर छापेमारी की गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि नकली सिगरेट तैयार कर स्थानीय बाजारों सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। उक्त नकली सिगरेट विक्रेता व्यपारियों का गिरोह का सम्बन्ध मुजफ्फरनगर व दिल्ली से है। नकली माल को असली रेट में बेच कर टैक्स चोरी कर काफी मुनाफा कमाया जा रहा है। छापामारी के दौरान कुल 22100 पैकेट नकली सिगरेट बरामद हुई,जिन पर गोल्ड फलैक लिखा है।