उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के मोपाटा गांव और रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। हादसे में दो लोग लापता हो गए हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं एक पशुशाला ढहने से 15 से 20 मवेशी मलबे में दब गए।
मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के मोपाटा गांव निवासी तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए हैं। वहीं विक्रम सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश और मलबे के बहाव के कारण बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो गया था।
इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली के देवाल क्षेत्र में भी बादल फटने से कई परिवारों के फंसे होने की सूचना है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों और आपदा सचिव को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं और वे लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं।