Advertisement

उत्तराखंड की मनीषा का भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन

भारतीय महिला हॉकी टीम में मनीषा चौहान का चयन उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। मनीषा चौहान मूल रूप से जिला पौड़ी गढवाल के यमकेश्वर ताल घाटी के तल्ला कोटा गॉव की रहने वाली है। मनीषा की इण्टर तक शिक्षा श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर कॉगड़ी हरिद्वार में हुई। ग्रेजुएशन एसएमजैन हरिद्वार से किया और उसके बाद आईटीएम ग्वालियर से बीपीएड किया।