राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर देहरादून में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए राज्य सरकार ने मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया है।
मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के तहत 3,900 खिलाड़ियों के खातों में ₹1500 की डीबीटी, और 250 से अधिक खिलाड़ियों और कोचों को ₹16 करोड़ से अधिक की सम्मान राशि प्रदान की। पेरिस ओलंपिक 2024 के प्रतिभागियों को ₹50-50 लाख और अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹30-30 लाख का पुरस्कार भी दिया गया।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियों, हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय, और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, परेड ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और पवेलियन ग्राउंड में फुटबॉल टर्फ लगाने की घोषणा भी की गई।
38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर उत्तराखंड ने 7वां स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब “देवभूमि” के साथ-साथ “खेलभूमि” के रूप में भी पहचान बना रहा है।