रुद्रप्रयाग, 12 अक्टूबर:
राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को जनपद भ्रमण के दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे न केवल प्रभावितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं, बल्कि उन्हें नैतिक बल भी दें ताकि वे आपदा की पीड़ा से जल्द उबर सकें।
जिला कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए आपदा प्रबंधन, राहत कार्यों और मानसून सत्र के दौरान हुई क्षति का विस्तृत मूल्यांकन किया।
बैठक में सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारा जा सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं, उनके शीघ्र स्वीकृति के लिए स्थानीय विधायकों से समन्वय स्थापित कर प्रयास तेज किए जाएं।
प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रमुख मार्गों जैसे:
मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग
मक्कू मोटर मार्ग
बिजराकोट मोटर मार्ग
पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पीएमजीएसवाई के तहत बने लेकिन अधूरे पुलों के कारण ठप पड़ी सड़कों की समस्या उठाई और ब्रिज एंड रूफ एजेंसी के काम में देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जवाड़ी बाईपास और सिरोहबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण को आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत आवश्यक बताया।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने की मांग की।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आपदा राहत कार्य केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, मानवता का विषय भी है। इसलिए सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर पीड़ित को समय पर और मानकों के अनुरूप सहायता मिले।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, वनाधिकारी रजत सुमन, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।