उत्तराखंड सरकार राज्य में आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए एक नई नीति लागू करने जा रही है। इस नीति के तहत प्रभावितों को मौजूदा राष्ट्रीय व राज्य आपदा मोचन निधि (NDRF/SDRF) के तय मानकों से अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पुनर्वास नीति को तैयार करते समय आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी जाए और साथ ही व्यावहारिक पहलुओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
नई नीति लागू होने के बाद प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को न केवल राहत राशि मिलेगी बल्कि उनके पुनर्वास और विस्थापन की स्थिति में भी पर्याप्त आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराएगी। प्रशासन को समयबद्ध ढंग से नीति तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।