उत्तराखंड सरकार ने 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस बार मेला “दिव्य और भव्य” होगा। सरकार का खास ध्यान तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने पर है।
स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 54 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। इस पैसे से अस्थायी और स्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस, और चिकित्सा मशीनों का इंतज़ाम किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मेले के दौरान किसी श्रद्धालु को इलाज की कमी न हो, इसके लिए पूरी योजना तैयार है।
क्या-क्या होगा इंतज़ाम?
- 2924 बेड की सुविधा होगी
- 35 अस्थायी अस्पतालों में 373 बेड
- सरकारी अस्पतालों में 1101 बेड
- निजी अस्पतालों में 1450 बेड
- 40 एम्बुलेंस तैनात की जाएँगी
- कुछ नए अस्पताल भवन भी बनाए जाएँगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कुंभ मेला हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हर यात्री सुरक्षित, स्वस्थ और संतुष्ट होकर घर लौटे।”
सरकार की कोशिश है कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हो जाएँ और अर्द्धकुंभ 2027 एक यादगार और व्यवस्थित आयोजन बने।