Advertisement

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 9 लोगों की मौत और कई घायल

अफगानिस्तान में सोमवार रात 12:47 बजे जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्वोत्तर में, जमीन के अंदर 8 किलोमीटर की गहराई में रहा।

इस प्राकृतिक आपदा में नंगरहार प्रांत के दाराह-ए-नूर जिले के साटिन गांव को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यहां 9 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई मकान और इमारतें जमींदोज हो गई हैं, जिससे मलबे में दबकर कई लोग घायल हुए।

भूकंप के मुख्य झटके के बाद कम से कम चार बार आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए:

  • 1:08 AM पर 4.7 तीव्रता
  • 1:59 AM पर 4.3 तीव्रता
  • 3:03 AM पर 5.0 तीव्रता
  • 5:16 AM पर 5.0 तीव्रता

इन झटकों से पाकिस्तान के इस्लामाबाद और भारत के दिल्ली-NCR में भी कंपन महसूस की गई, लेकिन जान-माल का नुकसान केवल अफगानिस्तान में हुआ है।

अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव क्षेत्र में स्थित है। इस कारण यह क्षेत्र भूगर्भीय रूप से अत्यंत संवेदनशील है। हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला, चमन फॉल्ट लाइन, और हरि रुद फॉल्ट जैसी संरचनाएं यहां बार-बार भूकंप का कारण बनती हैं।

अफगानिस्तान में अधिकांश घर ईंट और मिट्टी से बने होने के कारण भूकंप के झटकों में आसानी से ढह जाते हैं, जिससे जानमाल का भारी नुकसान होता है।