ताजा खबरें >- :
रंगारंग कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ

रंगारंग कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ

देहरादून। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ। आज पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ देहरादून के एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर के द्वारा हुआ उन्होंने स्वयंसेविकों को बताया कि अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिए हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने ट्रैफिक के नियम कानून के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि बिना लाइसेंस की स्कूटी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। कार्यक्रम में प्रावधिक कार्यकर्ता अधिकारी उमेश रावत, यातायात अधिकारी मुकेश कुमार, विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सुबोधिनी जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बोड़ाई ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रीमती कविता रुहेला, कार्यक्रम अधिकारी व अन्य अध्यापक, सेविकाएं उपस्थित रहे।

Related Posts