ताजा खबरें >- :
आक्रोश रैली: हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारो के विरुद्ध उमड़ा जनसैलाब

आक्रोश रैली: हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारो के विरुद्ध उमड़ा जनसैलाब

देहरादून। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों की आक्रोश रैली में जन सैलाब सडकों पर उतरा। इस दौरान व्यापारियों ने स्वेच्छा से दो घंटे बाजार पूर्णतः बन्द रखा।

आज यहां हिन्दूवादी संगठनों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। सुबह से ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, समस्त मठ-मंदिरों, ब्राहमण समाज, व्यापार मंण्डल, सफाई कर्मचारी संगठन, केमिस्ट एसोसिएशन, पलटन बाजार व अन्य दुकानदार समितियोंं के कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित होने शुरू हो गये। इसके साथ ही अधिवक्ता भी अपने कार्य से विरत रहे और आक्रोश रैली को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान कचहरी में स्टांप वेंडर, टाइपिग आदि गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद रही। इसके साथ ही व्यापार मंडल ने भी दो घंटे बाजार बंद रखा।

उनका कहना था कि बांग्लादेश में जातीय आधार पर अल्पसंख्यकों का उत्पीडन और यातनाएं दी जा रही हैं। कटटरपंथियों की ओर से मानवाधिकारों को तिलांजलि दी जा रही है। खुलेआम मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। वहां की सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। रैली रेंजर्स ग्राउंड से दर्शनलाल चौक, घंटाघर चौक, पलटन बाजार, धामावाला, राजारोड चौक, लक्खीबाग चौक से होते हुए प्रिंस चौक से कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये हुए थे।

Related Posts