Advertisement

कोहरे और प्रदूषण की मार, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित, 22 से ज्यादा ट्रेनें लेट

नई दिल्ली।
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन्स में भारी दिक्कतें आ रही हैं, वहीं रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कोहरे के चलते 22 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं।

राजधानी दिल्ली प्रदूषण की गंभीर चपेट में है। ज्यादातर इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है और हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पहले ही दिल्ली में GRAP-4 लागू किया जा चुका है और आज से नियमों को और सख्ती से लागू किया जा रहा है।

कम विजिबिलिटी के कारण एनसीआर से गुजरने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है। कोहरे के कारण जिन ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, उनमें शामिल हैं—

  • 19272 हरिद्वार–भावनगर एक्सप्रेस – 1 घंटा 7 मिनट लेट
  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस – 4 घंटे 4 मिनट लेट
  • 12427 रीवा–आनंद विहार एक्सप्रेस – 3 घंटे 57 मिनट लेट
  • 22435 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस – 8 घंटे 52 मिनट लेट
  • 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस – 1 घंटा 40 मिनट लेट
  • 14241 नौचंदी एक्सप्रेस – करीब 5 घंटे लेट
  • 13257 आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस – करीब 12 घंटे लेट
  • 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस – करीब 45 मिनट लेट
  • 12229 लखनऊ मेल – करीब 55 मिनट लेट
  • 14207 पद्मावत एक्सप्रेस – करीब 4 घंटे लेट

घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिल रहा है। बुधवार रात तक 24 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं, जबकि आज भी एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा छाया हुआ है।
वर्तमान में 35 से ज्यादा उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं और 22 उड़ानें निर्धारित समय से लेट हैं। कम विजिबिलिटी के चलते आज भी कई फ्लाइट्स के रद्द होने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है, जहां रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

खराब विजिबिलिटी को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और उत्तर व पूर्व भारत के कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम के लिए 24 घंटे सहायता दी जाएगी।

वहीं, इंडिगो ने भी एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि चंडीगढ़ में कम विजिबिलिटी के कारण एहतियातन कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है।

कोहरे और प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं, जिससे यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।