देहरादून। पीडीयू-सीटीआरएफए, सुद्धोवाला देहरादून एवं यूनियन बैंक के तत्वाधान में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी, पुरकुल देहरादून के स्टेडियम में सीटीआरएफए 11 एवं वित्त सेवा अधिकारी 11 के मध्य 20-20 ओवर के एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सीटीआरएफए 11 मे उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वित्त सेवा अधिकारी 11 ने 20 ओवर में 104 रन बनाए जिसे सीटीआरएफए 11 ने 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज़ की। इस अवसर पर निदेशक कोषागार एवं यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने जी.जी.आई.सी कौलागढ़ में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।