Advertisement

आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल की तबियत बिगड़ने पर मैक्स अस्पताल में भर्ती

सोमवार देर रात उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल की तबियत बिगड़ने पर मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी, उस समय वह विभागीय कार्य से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

प्रारंभिक जांच के बाद उनके ब्रेन में क्लॉटिंग बताई गई है।आबकारी आयुक्त किसी पत्रावली को लेकर मुख्यमंत्री आवास में पहुंचे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत हुई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस अधिकारी के समुचित उपचार को लेकर निर्देश दिए हैं। उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया गया। चिकित्सको ने उन्हें विशेष ऑब्जरवेशन में रखा है।