Advertisement

रैली में ट्रंप का अजीब बयान, व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट की ‘चेहरे और होंठों’ की तारीफ कर छिड़ी चर्चा

पेंसिल्वेनिया (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप ने अपनी व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट के ‘खूबसूरत चेहरे’ और ‘होंठों’ की सार्वजनिक रूप से तारीफ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रैली में ट्रंप अपनी आर्थिक नीतियों पर भाषण दे रहे थे, लेकिन अचानक विषय से भटककर 28 वर्षीय प्रेस सेक्रेटरी की प्रशंसा करने लगे। उन्होंने कहा,
“आज हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी लाए हैं। क्या वह महान नहीं हैं?”
भीड़ ने तालियों से इसका जवाब दिया।

इसके बाद ट्रंप ने लेविट की शारीरिक बनावट और टीवी पर उनके आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुतिकरण की लंबी-चौड़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा,
“जब वह टेलीविजन पर जाती हैं… उस खूबसूरत चेहरे और उन होंठों के साथ जो रुकते नहीं हैं—एक छोटी मशीन गन की तरह।”
ट्रंप यह कहते हुए अजीब आवाजों की नकल भी करते रहे।

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह की टिप्पणी की हो। अगस्त में न्यूजमैक्स को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने लेविट के ‘चेहरे’, ‘दिमाग’ और ‘होंठों’ को लेकर लगभग इसी तरह की बातें कही थीं। ट्रंप ने तब कहा था कि उन्हें नहीं लगता किसी के पास इससे बेहतर प्रेस सेक्रेटरी रही हो।

कौन हैं कैरोलिन लेविट?

  • लेविट ने ट्रंप के पहले कार्यकाल (2019–2021) में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम किया था।
  • न्यू हैम्पशायर मूल की लेविट की शादी रियल एस्टेट डेवलपर निकोलस रिकियो से हुई है।

चुनाव में असफल रहने के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी की और इतिहास की सबसे कम उम्र की व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी बन गईं।

वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली प्रेस सेक्रेटरी और कुल मिलाकर पांचवीं हैं।