नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने संसद में ब्राज़ीलियाई महिला लारिसा नेरी से माफी मांगी। यह मामला हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के ‘वोट-चोरी’ आरोपों से जुड़ा हुआ है, जिसमें नेरी की तस्वीर का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया था।
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चल रही बहस के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि हर महिला को अपनी गरिमा का अधिकार है और नेरी की तस्वीर का बिना अनुमति उपयोग करना व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने स्पष्ट किया:
“इस संसद की ओर से मैं उनसे माफी मांगती हूं। मुझे खेद है कि उनकी तस्वीर का यहां इस्तेमाल किया गया।”
राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया था कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला 22 बार दिखाई दी। उनकी तस्वीर तब वायरल हुई थी, जो बाद में स्टॉक इमेज के रूप में पहचानी गई और लारिसा नेरी की थी। पेशे से हेयरड्रेसर नेरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह फोटो कई साल पहले खिंचवाई गई थी और इसे उन्होंने अनुमति देकर शेयर किया था।
कंगना ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर नाटक कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे मुद्दे से भटकते रहे और बार-बार उसी महिला के मामले पर लौट आते रहे।
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला-केंद्रित पहलों की भी तारीफ की और कहा:
“पीएम ईवीएम हैक नहीं करते, वह दिल हैक करते हैं।”
साथ ही, उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी पर भी सवाल उठाए और पुराने मतदान संबंधी आरोपों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।














