ताजा खबरें >- :
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल में शराब पीने के आरोप

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल में शराब पीने के आरोप

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटियों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहने वाले ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, ओरी और उनके साथियों पर माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल की यात्रा के दौरान एक बेस कैंप में शराब के सेवन के गंभीर आरोप लगे है।

 

समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ओरी के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और एक रूसी महिला अनास्तासिला अर्जामास्किना के तौर पर हुई है।

गौरतलब है, कि माता वैष्णो देवी स्थल क्षेत्र में शराब पीने या फिर मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है। जहाँ पर ओरी और उसके साथी रुके हुए थे, वहाँ भी यह प्रतिबंधित था, लेकिन फिर भी उन्होंने शराब का सेवन किया। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने भी विरोध दर्ज किया था।

Related Posts