ताजा खबरें >- :
यूपी के संभल में शांतिपूर्वक होली व जुमे की नमाज हुई संपन्न

यूपी के संभल में शांतिपूर्वक होली व जुमे की नमाज हुई संपन्न

संभल में  पूरे धूमधाम से होली मनाई गई. होली और जुम्मा एक साथ होने की वजह से संभल पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई

संभल में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है. यहां की जामा मस्जिद में भी लोग 2:30 बजे नमाज अदा करने पहुंचे. रमजान के दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में संभल स्थित शाही जामा मस्जिद पहुंचे. एक मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

इस दौरान संभल की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार (14 मार्च) को शांतिपूर्वक जुम्मे की नमाज अदा की गई. रमजान महीने का दूसरा जुम्मा होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद पहुंचे. मस्जिद के आसपास पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा लगा हुआ था, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

सीओ अनुज चौधरी ने क्या कहा?
संभल में होली समारोह को लेकर सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल नमाज का समय हो रहा है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी. सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि मस्जिद के पीछे से तीन हजार से अधिक लोगों का जुलूस निकला और शांतिपूर्वक अपने गंतव्य पर पहुंचा.

Related Posts