ताजा खबरें >- :
जम्मू -कश्मीर के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी होगी।

जम्मू -कश्मीर के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी होगी।

जम्मू – जम्मू -कश्मीर के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी होगी। इस चरण में 5 सितंबर तक नामांकन होंगे। 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण के लिए 25 सितंबर को मतदान होगा।चुनाव के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में गांदरबल (कंगन व गांदरबल), श्रीनगर (हजरतबल, खन्यार, हब्बाकदल, लाल चौक, छान पोरा, जदिवल, ईदगाह, शालटेंग), बडगाम (खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, बड़गाम, वीरवार व चाडूरा), पुंछ (सुरनकोट, पुंछ हवेली व मेंढर), रियासी (गुलाबगढ़, माता वैष्णो देवी व रियासी), राजोरी (नौशेरा, राजोरी, बुद्धल, थन्नामंडी व सुंदरबनी) हैं।छठी अनुसूची की मांग को लेकर आंदोलनरत लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए), पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन उनका कहना है कि छठी अनुसूची समेत चार मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा। लेह से दिल्ली तक की पदयात्रा एक सितंबर से शुरू होगी।

Related Posts