कानपुर। आपने ज्यादातर यही सुना होगा कि शादी से पहले दुल्हन भाग गई, लेकिन अब शादी से दूल्हे भी भागने लगे हैं। दूल्हे के भाग जाने का एक मामला कानपुर से आया है। ये पूरा मामला किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं है. 23 अप्रैल को एक शादी होनी थी। लेकिन दूल्हा अपनी दूसरी प्रेमिका को लेकर भाग गया। कहा जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन के बीच कई महीनों से लव-अफेयर चल रहा था। जानकारी के मुताबिक दूल्हा एक स्कूल में टीचर था और दुल्हन उसकी छात्रा थी। जब दोनों परिवारों को इसके बारे में पता चला तो शादी कराने का फैसला लिया गया। लेकिन इस कहानी में मोड़ तब आया जब दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हा अपनी दूसरी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया।
मामला कानपुर महानगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है, जहां शादी का एक मामला बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है। यह एक लव मैरेज थी और दोनों परिवार इसके लिए तैयार थे। लेकिन अचानक दूल्हा किसी और प्रेमिका को लेकर भाग गया जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी दूल्हे और उनके परिवार पर मामला दर्ज कराया है। दूल्हा एक स्कूल में टीचर है और वहां 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके प्रेम संबंध हो गए थे। जिसके बाद परिवार वालों ने दोनों की शादी करने का निर्णय लिया था।
23 अप्रैल को दोनों की शादी होनी थी। लड़की वाले दूल्हे का इंतजार करते रहे थे। लेकिन बाद में उन्हें सूचना मिली कि दूल्हा किसी दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया है. इसके बाद उन्होंने थाने पर जाकर इसके लिए शिकायत की। वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने शादी की तैयारी पूरी कर ली थी गेस्ट हाउस से लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। वह पूरी रात बारात आने का इंतजार करते रहे लेकिन दूल्हा किसी अन्य लड़की को लेकर फरार हो गया। वहीं पीड़ित पक्ष ने 5 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर शादी न करने का आरोप लगाया है।
कानपुर दक्षिण के डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है। फिलहाल हनुमंत विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी के मुताबिक दूल्हा किसी प्रेमिका के साथ गया है। जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।
Comments Off on भारतीय क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक श्री सुशील कुमार और परिचालक श्री परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था जिस पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री से सहमति दे दी