देहरादून, 18 नवंबर 2025 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में राज्य के विकास, पर्यटन, सुरक्षा और प्रशासनिक सुधारों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक जिला, एक मेला’ अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। चयनित मेलों को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा, जिससे उन्हें संरक्षण, वित्तीय सहायता और प्रचार मिलेगा।
उन्होंने आध्यात्मिक गाँवों के विकास पर भी जोर दिया, जहां योग, आयुर्वेद, ध्यान और स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत होमस्टे, स्वरोजगार और सौर ऊर्जा जैसी गतिविधियों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा और बारहमासी पर्यटन की तैयारियाँ तेज करने, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, यातायात जाम को नियंत्रित करने और सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई के माध्यम से शिकायतों के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सीमा निगरानी और नशा मुक्ति अभियान पर भी बल दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं, बागवानी, भूमि अतिक्रमण और बेसहारा पशुओं के प्रबंधन की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।















