Advertisement

लोकसभा में चुनाव सुधार पर राहुल गांधी का हमला—RSS से लेकर चुनाव आयोग तक कई मुद्दों पर उठाए सवाल

संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव सुधार, निर्वाचन प्रक्रिया और संस्थागत ढांचे पर कई गंभीर सवाल उठाए। लोकसभा में अपने विस्तृत भाषण में उन्होंने चुनावी पारदर्शिता, चुनाव आयोग की भूमिका और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

राहुल गांधी ने सबसे पहले चुनाव सुधार पर बोलते हुए आरोप लगाया कि—

  • “यह डेटा का नहीं, बल्कि चुनाव चुराने का खेल है।”
  • “सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने वाले नियम में संशोधन क्यों किया गया?”
  • “वोटरों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज से जुड़े नियम बदले जाने से मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है।

अपने भाषण की शुरुआत में राहुल गांधी ने देश की विविधता और एकता का उदाहरण देते हुए खादी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा—

  • “खादी देश की भावना है।”
  • “भारत 150 करोड़ लोगों के धागों से बुना हुआ कपड़ा है।”
  • “असमिया गमछा और कांचीपुरम साड़ी जैसी क्षेत्रीय पहचानें हमारी एकता की प्रतीक हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और समानता की भावना में है।

राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा। उनका आरोप था कि—

  • “RSS को समानता की भावना से दिक्कत है।”
  • “RSS सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है।”
  • “विश्वविद्यालयों में RSS से जुड़े लोगों को चांसलर बनाया जा रहा है।”

उन्होंने इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं पर “प्रणालीगत नियंत्रण” बताकर चिंता व्यक्त की।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के निर्णयों पर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने पूछा—

  • “CEC के चयन में CJI को क्यों हटाया गया?”
  • “चुनाव आयुक्त को दंडित करने का प्रावधान क्यों बदला गया?”
  • “क्या इससे संस्थानों की स्वतंत्रता कमजोर नहीं होती?”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “बीजेपी चुनाव आयोग को चला रही है और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।”

चुनाव सुधारों पर अपनी मांगें रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि—

  • सभी राजनीतिक दलों को मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट चुनाव से एक माह पहले दी जानी चाहिए।
  • ऐसा करने से वोटर लिस्ट में त्रुटियां और डुप्लिकेशन रोका जा सकता है।

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि—

  • “ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 बार छपी।”
  • “एक महिला का नाम वोटर लिस्ट में 100 बार पाया गया।”

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उनके इन सवालों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने सदन में ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीरें भी दिखाईं।

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि—

  • “हम महान लोकतंत्र हैं, यहां वोट चोरी राष्ट्रविरोधी कदम है।”
  • “चुनाव सुधार न सिर्फ जरूरत है, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है।”

उन्होंने सरकार से मांग की कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाए।