Advertisement

‘चीन एक साल में कनाडा को खा जाएगा’—गोल्डन डोम विवाद पर ट्रंप का तीखा हमला, अमेरिका-कनाडा तनाव और गहराया

अमेरिका और कनाडा के बीच चीन, व्यापार और सुरक्षा को लेकर तनाव और गहरा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा द्वारा प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम का विरोध किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ नजदीकी बढ़ाता रहा, तो चीन एक साल के भीतर उसे “खा जाएगा”।

ट्रंप ने शुक्रवार को अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा,
“कनाडा ग्रीनलैंड पर ‘गोल्डन डोम’ बनाए जाने के खिलाफ है, जबकि यह सिस्टम कनाडा की भी रक्षा करेगा। इसके बजाय उन्होंने चीन के साथ व्यापार को चुना, जो पहले ही साल में उन्हें खा जाएगा।”

ट्रंप की योजना ग्रीनलैंड में ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम स्थापित करने की है, जिसे अमेरिका की सामरिक सुरक्षा के लिए अहम बताया जा रहा है। ट्रंप का दावा है कि यह परियोजना न सिर्फ अमेरिका बल्कि कनाडा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। हालांकि, कनाडा ने इस योजना का विरोध किया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई है।

यह विवाद हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान और भड़क गया। WEF की 56वीं वार्षिक बैठक में ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कनाडा को अमेरिका से मिलने वाली “मुफ्त सुविधाओं” के लिए ज्यादा आभारी होना चाहिए।

ट्रंप ने कहा,
“कनाडा को हमसे बहुत कुछ मुफ्त मिलता है—यहां तक कि उसकी सुरक्षा भी। उन्हें कृतज्ञ होना चाहिए, लेकिन वे नहीं हैं। मैंने आपके प्रधानमंत्री को देखा, वे कृतज्ञ नहीं लगे। उन्हें हमें धन्यवाद देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा,
“कनाडा अमेरिका की वजह से जिंदा है। अगली बार जब तुम बयान दो तो यह याद रखना, मार्क।”

कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने WEF में अपने भाषण में कहा था कि दुनिया “बड़ी शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा के दौर” से गुजर रही है, जहां नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने टैरिफ को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का विरोध किया था, जिसे ट्रंप ने ग्रीनलैंड सौदे से जोड़कर देखा।

17 जनवरी को कनाडा ने चीन के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की थी। इस समझौते के तहत:

  • चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर कनाडा का 100 प्रतिशत शुल्क हटाया गया
  • बदले में चीन ने कनाडा के कृषि उत्पादों पर कम टैरिफ लगाने पर सहमति दी

मार्क कार्नी ने कहा था कि यह समझौता कनाडाई कारोबारियों और श्रमिकों के लिए नए बाजार खोलेगा। हालांकि, चीन के साथ बढ़ती इसी नजदीकी ने ट्रंप को नाराज़ कर दिया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और कनाडा के बीच यह टकराव सिर्फ बयानबाजी तक सीमित नहीं रहेगा। सुरक्षा, व्यापार और चीन नीति को लेकर दोनों देशों के रिश्ते आने वाले समय में और जटिल हो सकते हैं। अब यह देखना अहम होगा कि दोनों देश इस नए तनाव से कैसे और कब तक निपट पाते हैं।