बेल्लारी हिंसा में बड़ा खुलासा: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत विधायक भरत रेड्डी के बॉडीगार्ड की गोली से

कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच में यह सामने आया है कि राजशेखर को लगी गोली कथित तौर पर कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के निजी अंगरक्षक की बंदूक से चली थी।

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात बेल्लारी में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें गोलीबारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की मौत हो गई थी। राजशेखर का पोस्टमार्टम बेल्लारी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में कराया गया, जहां उनके शरीर से 12 एमएम सिंगल बोर की गोली का एक हिस्सा बरामद किया गया।

फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि यह गोली का टुकड़ा उन कारतूसों से मेल खाता है, जिनका इस्तेमाल कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और उनके करीबी सहयोगियों के निजी व सरकारी अंगरक्षकों की बंदूकों में किया जाता है। वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का कहना है कि घातक गोली इन्हीं हथियारों में से किसी एक से चली हो सकती है।

झड़प के बाद पुलिस ने विधायक भरत रेड्डी और उनके सहयोगियों के निजी व सरकारी गनमैनों की कुल पांच बंदूकें जब्त की हैं। इन सभी हथियारों को ब्रूसपेट थाना में सुरक्षित रखा गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम के दौरान बरामद गोली के टुकड़े की तुलना इन हथियारों से की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक के वैज्ञानिक साक्ष्य इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं।

इस मामले में भाजपा की शिकायत के आधार पर कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और उनके समर्थकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। बेल्लारी में हुई हिंसा को लेकर ब्रूसपेट थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, भाजपा की शिकायत में विधायक जनार्दन रेड्डी के घर में घुसपैठ, जातिसूचक टिप्पणी और हमले की कोशिश जैसे आरोप लगाए गए हैं। इन मामलों में विधायक भरत रेड्डी, उनके पिता सूर्यनारायण रेड्डी, चाचा प्रताप रेड्डी सहित कई करीबी सहयोगियों के नाम शामिल हैं। एक मामले में 41 लोगों और दूसरे में 23 लोगों को नामजद किया गया है। इस तरह कुल 64 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट के अंतिम निष्कर्ष के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।