कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड की तीन सीटों के टिकट फाइनल कर रहे हैं। पौड़ी से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा व टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है। हरिद्वार व नैनीताल सीट टिकट अभी पार्टी नेताओं के गुणा भाग में उलझे हुए हैं।हरिद्वार से हरीश रावत व उनका पुत्र वीरेंद्र रावत व पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा टिकट के दावेदार हैं । नैनीताल से पूर्व विधायक और एक जमाने में पूर्व सीएम हरीश रावत के सबसे करीबी रणजीत रावत टिकट के प्रबल दावेदार हैं। कालांतर में घटित राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद आज हरीश रावत और रंजीत रावत के रिश्ते जगजाहिर हैं। दोनों के रिश्तों की बानगी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल चुकी है। रंजीत रावत पीसीसी अध्यक्ष माहरा के पसंदीदा दावेदार बताए जाते हैं।
भाजपा ने पौड़ी व हरिद्वार सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किये। भाजपा ने टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा में सिटिंग सांसदों पर ही भरोसा जताया । जबकि निशंक व तीरथ रावत को अभी तक रिपीट नहीं किया। दोनों सांसदों के समर्थक हाईकमान पर दबाव बनाए हुए हैं। सूत्रों की जानकारी है कि पार्टी झगड़े को शांत करने के लिए हरिद्वार व पौड़ी में भी सीटिंग गेटिंग के आधार पर टिकट दे सकती है।