Advertisement

उत्तरकाशी होमस्टे में नौकरी करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ।

जनपद उत्तरकाशी के कफनौल गांव के एक होमस्टे में नौकरी करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।

युवती का शव होमस्टे के कमरे में लटका हुआ मिला, जिसमें वह रहती थी। युवती पिछले करीब 1 साल से होमस्टे में नौकरी कर रही थी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि युवती ने सुसाइड नहीं की है बल्कि हत्या कर उसके शव को लटकाया गया है।

जानकारी के मुताबिक 18 साल की अमृता रावत कफनौल गांव के एक होमस्टे में पिछले 1 साल से नौकरी कर रही थी। शुक्रवार सुबह अमृता का शव रस्सी से लटका हुआ मिला है। लेकिन शव जिस तरह से लटका हुआ है वह संदेह पैदा करता है। क्योंकि जिस रस्सी पर शव लटका हुआ है वह रस्सी कमजोर है और मृतका के पर भी जमीन से छू रहे हैं। मृतका के परिजनों ने मौके पर काफी हंगामा किया।

हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। सीओ अनुज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।