ताजा खबरें >- :

आईएपीएम उत्तराखंड प्रदेश इकाई की बैठक दून क्लब में आयोजित की गई।

देहरादून –   इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस ऐन मीडियामैन (आईएपीएम)उत्तराखंड प्रदेश इकाई की बैठक दून क्लब में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुधीर गोयल ने की तथा बैठक में, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , सचिव ड़ा.प्रमेंद्र देशवाल, दर्शन लाल चानना व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद भारती उपस्थित रहे।बैठक में अध्यक्ष सुधीर गोयल ने सभी महानुभावों का आपस में परिचय कराया, इसके बाद संगठन को सशक्त करने पर चर्चा हुई और सभी कार्यकारिणी सदस्यों से अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपेक्षा की गई ताकि आने वाले समय में विभिन्न जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा सके।

संस्था के अध्यक्ष ने हाल ही में पारित हुए प्रेस एक्ट के बारे में बताया जिसके कई प्रावधान से पत्रकारिता में अवरोध उत्पन्न करने वाले हैं खासतौर से दूर दराज एवम पहाड़ी पत्रकार पी आई बी कार्यालय में 48 घंटे में अखबार जमा कराने की बाध्यता पर असंतोष व्यक्त किया गया इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे है जो सराहनीय है।बैठक की कार्यवाही ऑफ लाइन के साथ साथ ऑन लाइन पर भी की गई इसमें लंदन से राष्ट्रीय महा सचिव डा.डी डी मित्तल भी शामिल हुए,इनके द्वारा संगठन की गति विधियों पर प्रकाश दलनें के साथ स्थानीय स्तर पर/ग्रासरूट पर संगठन को ज्यादा मजबूत बनाए जाने पर बाल दिया। यह भी बताया कि आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा अध्यक्ष प्रेस कॉउंसिल आफ इंडिया को पत्र लिखकर समाचार पत्र/पत्रिकाओं के प्रकाशकों की समस्याओं से अवगत कराया है,उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों की प्रिंट कापी जमा कराना समाचार पत्रों को जमा करने हेतु 48 घंटे की अवधि निर्धारित करने की स्थिति में पीडीएफ फार्मेट में समाचार पत्र/पत्रिकाओं को जमा कराना एक बेहतर उपाय होगा इससे डिजिटल इंडिया की अवधारणा को भी बढ़ावा मिलेगा, सभा में पी आई बी कार्यालय में ज्ञापन देने का प्रस्ताव आया जिस पर कार्यकारिणी सदस्यों की उपलब्धता के अनुसार विचार किया जाएगा।अंत में अध्यक्ष महोदय की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर सभा की कार्यवाही आगामी बैठक तक के लिए स्थगित की गई।

Related Posts