मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। वहीं जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर के लिए सीएम धामी ने 287 करोड़ रुपए की कुल 113 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 67 करोड़ रुपए की 11 योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि लोकार्पण और शिलान्यास से निश्चित ही विकास कार्यों को गति मिलेगी और आने वाले समय में लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। पेयजल की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बल मिलेगा और आमजन के घरों तक शुद्ध जल मिल पायेगा।
सीएम धामी ने कहा कि काशीपुर औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित की जा रही है। यहां विकास के लिए जो भी आवश्यकताएं हैं, उनकी हम समीक्षा कर रहे हैं। उद्योगपतियों के साथ बीते दिनों हुई बैठक में उनकी समस्याओं पर मंथन भी किया है, संवाद भी किया है और उनके सुझाव लेकर कुछ त्वरित निर्णय लिए हैं और दीर्घकालिक निर्णयों को जल्द लेंगे।
काशीपुर जिले के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि नए जिलों के सृजन के लिए सरकार की एक कमेटी काम रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिले बनाये जाएंगे।
विधायकों के साथ मिलकर उनके क्षेत्रों के विकास का पहिया तेजी से चलाया जाएगा। काशीपुर के बाइपास और फ़्लाईओवर के जल्द निर्माण की बात भी उन्होंने कही। दायित्वों के वितरण पर उन्होंने कहा कि किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां सभी कार्यकर्ताओं के काम होते हैं। सभी कार्यकर्ता धैर्यवान हैं। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की मानें तो अगले महीने पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड आते हैं, यहां हर्ष और खुशी का माहौल होता है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद जो काम उत्तराखंड में अब तक नहीं हुए और जो असंभव थे वह हो रहे हैं।