यह बात उन्होंने सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही। वहीं, बैठक में लोकसभा और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने का संकल्प भी लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोग अनुच्छेद 370 को वहां लागू करने का विरोध करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 के हटने से बने अमन चैन के माहौल के कारण ही राहुल गांधी अपनी यात्रा का वहां शांतिपूर्ण ढंग से समापन कर पाए हैं। उन्होंने दलों का जवाब मिला है जो यह कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से वहां कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह बात उन्होंने सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही। वहीं, बैठक में लोकसभा और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने का संकल्प भी लिया। दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में जी-20 कार्यक्रमों, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर हर विधानसभा में 100 कार्यक्रम करने और सांगठनिक नेटवर्क में विस्तार से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में जोशीमठ का मुद्दा छाया रहा और वहां हो रहे आंदोलन के पीछे वामपंथी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया गया।
बैठक में पार्टी प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कार्यसमिति में मौजूद सभी पदाधिकारियों से बैठक के राजनैतिक प्रस्ताव एवं संगठन के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सहप्रभारी व पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने कोरोना महामारी में राज्य एवं केंद्र सरकार के कामों को लेकर विस्तार से जानकारी दी । प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जोशीमठ आपदा के लिए बनाई समिति की रिपोर्ट पेश की। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्षों ने विस्तार से अब तक के कामों का लेखा जोखा दिया।
सीएम ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में जो सुझाव और चर्चा हुई है, सरकार उस पर अमल करेगी। उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा में सरकार के प्रयासों की बैठक में प्रशंसा उत्साहित करने वाली है। वह विश्वास दिलाते हैं कि विशेषज्ञों की अंतिम रिपोर्ट आने पर सबसे बेहतर पुनर्वास किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति में महिला क्षैतिज आरक्षण कानून एवं सख्त धर्मांतरण कानून के लिए सरकार की सराहना की गई। समान नगारिक संहिता(यूसीसी) की दिशा में अब तक के प्रयासों के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
उन्होंने कहा कि कार्यसमिति में 2024 के लोक सभा चुनाव और निकाय चुनाव में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी। लोस की पांचों सीटें जीतने के लिए सांगठनिक नेटवर्क में विस्तार किया जाएगा। अब हर कार्यकर्ता के साथ-साथ हर घर के व्यक्ति के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व अन्य सूचनाओं का डिजिटल डेटा तैयार किया जाएगा।