फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 60 लोगों की मौत, कई घायल

दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश फिलीपींस मंगलवार रात एक भीषण प्राकृतिक आपदा से दहल गया। 6.9 तीव्रता के भूकंप के कारण अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस वर्ष का यह अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप माना जा रहा है।

स्थानीय समय अनुसार रात 10 बजे के आसपास केबु शहर और आसपास के इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए। सैन रेमिगियो शहर की मेयर अल्फी रेन्स ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि अकेले केबु प्रांत में 21 मौतें दर्ज की गई हैं।

भूकंप के चलते कई बहुमंजिला इमारतें धराशायी हो गईं और दर्जनों लोग मलबे में फंस गए। राहत और बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा।

फिलीपींस सिस्मोलॉजी एजेंसी ने भूकंप के तुरंत बाद चेतावनी दी थी कि समुद्र के जलस्तर और इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड पर प्रभाव पड़ सकता है। तटीय इलाकों में लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी गई थी। हालांकि, 3 घंटे बाद सुनामी अलर्ट रद्द कर दिया गया,

फिलीपींस दुनिया के सबसे भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में से एक है, क्योंकि यह “Pacific Ring of Fire” पर स्थित है — जहां पर टेकटॉनिक प्लेटों की टकराहट से अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं।

इससे पहले भी देश कई बार बड़े भूकंपों की चपेट में आ चुका है। पिछली घटनाओं में भी जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।