ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय उत्तराखंड में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग केंद्र स्थापित कर रहा है। 10 करोड़ की लागत से बने इस केंद्र में एनविडिया के नवीनतम जीपीयू का समावेश…ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय उत्तराखंड का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग केंद्र बना रहा है।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने बताया कि 10 करोड़ से अधिक की लागत से विवि के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में केंद्र बनाया जा रहा है। यह केंद्र दुनिया की सबसे नई टेक्नालॉजी पर आधारित राज्य का पहला और देश के अग्रणी केंद्रों में से एक होगा।
केंद्र में एनविडिया के नवीनतम आठ ब्लैकवेल जीपीयू और 1.74 टेराबाइट (टीबी) जीपीयू मेमोरी का समावेश किया गया है। यह तकनीक 72 पेटाफ्लॉप्स की इनफरेंस परफॉर्मेंस प्रदान करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि केंद्र उत्तराखंड और देश के युवाओं के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है।
ग्राफिक एरा न केवल नवीन तकनीक ला रहा है, बल्कि एक ऐसा मंच बना रहा है जहां नेक्स्ट जनरेशन के इनोवेशन संभव हो सकेंगे। डा. घनशाला ने कहा कि यह ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के लिए एआई से जुड़ने का बेहतर अवसर होगा।