ताजा खबरें >- :

एनआईए ने उत्तराखंड समेत नौ राज्यों में 324 ठिकानों पर छापे मारे

एनआईए ने आतंकवादी-गैंगस्टर और ड्रग तस्करों का गठजोड़ तोड़ने के लिए उत्तराखंड समेत 9 राज्यों में ‘ऑपरेशन ध्वस्त’ चलाकर 324 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे गए। इनमें उधमसिंह नगर की बाजपुर तहसील के मडेया बक्शी निवासी गुरविंदर का घर भी शामिल है। हालांकि गुरविंदर सिंह दो साल से इंग्लैंड में हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), पंजाब व हरियाणा पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे ऑपरेशन शुरू किया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजिटल सामग्री जब्त की। 39.60 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की। यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ व मध्य प्रदेश में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि छापे में 60 मोबाइल फोन, 5 डीवीआर, 20 सिम कार्ड, दो मेमोरी कार्ड, एक-एक हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, डॉगल, वाईफाई राउटर, डिजिटल घड़ी के अलावा एक पिस्तौल, गोला बारूद, 75 दस्तावेज जब्त किए गए। ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर, भूपी राणा, विकास लगरपुरिया, आशीष चौधरी, गुरप्रीत सेखों, दिलप्रीत बाबा, हरसिमरत सिम्मा और अनुराधा जैसे खूंखार गैंगस्टरों के अलावा घोषित आतंकवादी अर्श दल्ला के आतंकी गठजोड़ को तोड़ना था।

पूरा फोकस हथियार आपूर्तिकर्ता, फाइनेंसर, रसद प्रदाता, हवाला ऑपरेटर, ड्रग तस्करों और पाकिस्तान-कनाडा जैसे देशों के आतंकियों के साथ काम करने वाले कट्टर गिरोह पर था। एनआईए ने 129, पंजाब पुलिस ने 143 और पड़ताल की। संवाद हरियाणा पुलिस ने 52 जगह छापे मारे।
*बाजपुर में मड़ैया बक्शी में छापा*

बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) देश विरोधी गतिविधियों के कारण एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने सुल्तानपुर पट्टी के गांव मड़ैया बक्शी निवासी रविंदर सिंह के ब छापा मारा। मुरविंदर सिंह बस नहीं मिला, वह डेढ़ साल से इंग्लैंड के हैं। टीम ने वर में मौजूद उसकी पत्नी उसकी बेटियों, सास और साले से पूछताछ की। एनआईए की टीम ने गुरविंदर सिंह के बैंक खातों, जमीन सहित अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच की।

Related Posts