रुद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तराई क्षेत्र के संस्थापक पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पंडित शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन परिचय पर आधारित शिलापट्ट का अनावरण किया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ल ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र, समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि—
- 21 वर्ष की आयु में लाहौर अधिवेशन (1936) में पंडित शुक्ल ने जिन्ना के द्विराष्ट्रवाद का मुखर विरोध किया था।
- गांधीजी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर उन्होंने कानूनी प्रैक्टिस छोड़ स्वतंत्रता संग्राम में पूर्णकालिक योगदान दिया।
- भारत छोड़ो आंदोलन में युवाओं को संगठित कर उन्होंने आंदोलन को नई दिशा दी।
स्वतंत्रता के बाद भी उन्होंने तराई कॉलोनाइजेशन योजना के अध्यक्ष के रूप में तराई क्षेत्र का आधार मजबूत किया। सीएम ने कहा कि “आज तराई और रुद्रपुर का स्वरूप उनकी दूरदृष्टि का परिणाम है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विशेषकर ऊधमसिंहनगर और रुद्रपुर क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कई चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी साझा की—
सड़क एवं आधारभूत ढांचा
- 590 करोड़ की लागत से रुद्रपुर बाईपास का निर्माण
- खटीमा–टनकपुर एवं गदरपुर–जसपुर चार लेन सड़कें
- 55 करोड़ से मानूनगर–गदरपुर–दिनेशपुर–हल्द्वानी मार्ग का चौड़ीकरण
शहर विकास और सुविधाएँ
- रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण
- नई सिग्नल लाइनें और दो रेल ओवरब्रिज
- मास्टर ड्रेनेज प्लान को मंजूरी
- महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स
- 15 करोड़ की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट
- 17 करोड़ का एडवांस्ड कूड़ा प्रबंधन प्लांट
स्वास्थ्य एवं शिक्षा
- रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जारी
- किच्छा में 351 करोड़ से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर
- पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण
औद्योगिक विकास
- काशीपुर में अरोमा पार्क
- सितारगंज में प्लास्टिक पार्क
- काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
- पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
सीएम ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना पुनः प्रारंभ कर दी गई है, जिससे तराई क्षेत्र को स्थायी पेयजल और सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, गन्ना किसानों के लिए 30 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित शुक्ल का सपना एक समृद्ध तराई क्षेत्र का था और सरकार उसके लिए विकल्पहीन संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने पूर्व विधायक राजेश शुक्ल द्वारा पंडित शुक्ल की विरासत को आगे बढ़ाने के प्रयासों की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ल ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत और पंडित राम सुमेर शुक्ल ने तराई बसाने में ऐतिहासिक योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि एम्स, मेडिकल कॉलेज, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंडस्ट्रियल पार्क जैसी परियोजनाएँ तराई के सुनहरे भविष्य की दिशा तय कर रही हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा—“धामी है तो हामी है।”
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री राजेश शुक्ल के आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया और भोजन ग्रहण किया।













