Advertisement

सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान आतंकी हमला, 11 की मौत; पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन बाल-बाल बचे

सिडनी।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हनुक्का फेस्टिवल के जश्न के दौरान हुई भीषण गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। खुशियों से भरी शाम कुछ ही पलों में खौफ और मातम में बदल गई, जब आतंकियों ने भीड़ को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

हमले के वक्त इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौके पर मौजूद थे। फायरिंग शुरू होते ही उन्होंने एक रेस्तरां में छिपकर अपनी जान बचाई। सुरक्षित निकलने के बाद माइकल वॉन ने घटना को बेहद भयावह बताया और उस बहादुर शख्स की सराहना की, जिसने आतंकी का सामना करते हुए उसकी बंदूक छीन ली।

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
“बोंडी के एक रेस्टोरेंट में बंद हो जाना बहुत डरावना था। मैं अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। इमरजेंसी सर्विस और उस व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया। प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को हथियारबंद आतंकी से भिड़ते और उसकी बंदूक छीनते हुए देखा जा सकता है। चश्मदीद 32 वर्षीय लाचलान मोरान ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। चारों ओर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई थी, जिसे देखना बेहद डरावना था।

घटना पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने इस हमले को चौंकाने वाला और दुखद बताया।

सिडनी पुलिस के अनुसार, यह हमला और भी बड़ा हो सकता था। जांच के दौरान संदिग्ध की कार बरामद की गई है, जिसमें से आईईडी मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं।