मनरेगा की आत्मा को खत्म करना चाहती है सरकार – कुमारी सैलजा

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा की आत्मा को खत्म करना चाहती है। उत्तराखंड दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल नाम बदलने का विषय नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से गरीबों और मजदूरों से उनका कानूनी अधिकार छीना जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में मनरेगा और अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कुमारी सैलजा ने कहा कि मनरेगा एक मांग आधारित रोजगार गारंटी कानून था, जिसमें सरकार को काम देना बाध्यकारी था, लेकिन प्रस्तावित नए बदलावों से यह योजना आपूर्ति आधारित बना दी गई है, जिससे काम की उपलब्धता केंद्र सरकार के बजट और तय मापदंडों पर निर्भर हो जाएगी। इससे ग्राम प्रधानों के अधिकार समाप्त होंगे और विकेंद्रीकरण की भावना कमजोर पड़ेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले श्रम लागत का लगभग 90 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन करती थी, लेकिन अब अधिकांश राज्यों के लिए इसे 60:40 कर दिया गया है, जबकि उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों के लिए 90:10 रखा गया है। इसके बावजूद इससे राज्यों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ेगा और वे मजदूरों को काम देने से हतोत्साहित होंगे। इसके अलावा नए प्रावधानों के तहत चरम कृषि मौसम में 60 दिन तक काम रोकने की अनुमति दी गई है, जिससे मजदूरों की सौदेबाजी की शक्ति खत्म होगी और वे जमींदारों पर निर्भर हो जाएंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में इन बदलावों के खिलाफ संगठित आंदोलन करेगी। इसके तहत 10 जनवरी को सभी जिलों में प्रेस वार्ता, 11 जनवरी को गांधी या बाबा साहेब की प्रतिमाओं के समक्ष धरना तथा 12 जनवरी से 29 फरवरी तक पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन किया जाएगा। योजना की कमियों को उजागर करने वाले पंपलेट स्थानीय भाषाओं में तैयार कर लोगों तक पहुंचाए जाएंगे।

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि हालिया खुलासों से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है। जब तक इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की घोषणा नहीं होती, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

पत्रकार वार्ता का संचालन पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

— मीडिया विभाग, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी