मुख्यमंत्री धामी ने सड़कों और विकास कार्यों के लिए 5.26 करोड़ रुपये किए स्वीकृत

देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आंतरिक सड़कों और अन्य विकास कार्यों के लिए कुल 5.26 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के गोरखा नगर में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 2.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें से पहली किस्त के रूप में 40 प्रतिशत यानी 1.14 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।

इसी तरह पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विण क्षेत्र में रामेश्वर मंदिर (शिव धाम) से बीतड़ी पुल तक सीसी सड़क और रिटेनिंग वॉल (प्रतिधारक दीवार) के निर्माण के लिए 97.25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 58.35 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में तहसील स्यालदे और सल्ट में 101 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना के लिए 89.09 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 53.45 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

वहीं बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाजपुर गांव में 700 मीटर लंबे सीसी आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 55.57 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत पहली किस्त के रूप में 33.34 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों से लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।