कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बुधवार छह अगस्त को होने वाली स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा से दो दिन पहले नकल कराने की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रविवार रात हल्द्वानी के एक होटल से गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सब उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के हैं। कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उनके पास मिले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें नकल माफिया से संबंधित इनपुट मिला था। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में एसओजी व हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की टीम को सॉल्वर गैंग के सदस्यों के रामपुर रोड स्थित एक होटल में ठहरे होने की जानकारी मिली। इस पर रविवार रात टीम ने होटल में दबिश देकर कमरा नंबर 109 से नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से 11 मोबाइल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि आरोपी कई परीक्षार्थियों से संपर्क कर चार-चार लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका ले चुके थे।
पकड़े गए आरोपी
सुनील कुमार निवासी बागपत (यूपी), परविंदर कुमार निवासी बड़ौत मेरठ (यूपी) व हाल निवासी शिव मंदिर कॉलोनी देहरादून, रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल निवासी बुलंदशहर (यूपी), अभिषेक कुमार निवासी सादाबाद जनपद हाथरस (यूपी), शिव सिंह निवासी सादाबाद, हाथरस (यूपी), विशाल गिरी निवासी मेरठ (यूपी) व हाल पता बेगमपुर खेतड़ी थाना बहादराबाद हरिद्वार, आफताब खान निवासी रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर (यूपी), अरुण कुमार निवासी मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर और जसवीर सिंह निवासी अर्बन स्टेट जिला रोहतक व मूल निवासी जींद हरियाणा शामिल है।















