Advertisement

श्रीनगर के कोटी गांव में गुलदार ने महिला को मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल

श्रीनगर जिले के खंडाह के समीपवर्ती कोटी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 65 वर्षीय गिन्नी देवी को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है, और ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तुरंत मारने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हुई। गिन्नी देवी अपनी बहु और अन्य महिलाओं के साथ गांव के पास घास लेने गई थीं। इसी दौरान गुलदार ने हमला किया और उन्हें लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए गहरे जख्म किए।

साथ मौजूद महिलाओं की चिल्लाहट पर गुलदार ने उन्हें छोड़ा, लेकिन जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक गिन्नी देवी की मौत हो चुकी थी।

ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने बताया कि इस घटना से पूरा क्षेत्र भयभीत है। बीते कुछ दिनों में गुलदार द्वारा एक बछिया को भी मारने की घटना सामने आ चुकी है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।

वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने कहा कि सूचना मिलते ही वन विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची थी।

पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए गश्ती दल तैनात कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।