जीबी गांव में तेंदुए का हमला, 10 वर्षीय बच्चा गंभीर घायल

जनपद के जीबी गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तेंदुआ घर के आंगन में खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और परिजनों के शोर मचाने व पीछा करने पर तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीबी गांव निवासी प्रकाश बिष्ट, पुत्र मान सिंह, मंगलवार देर शाम अपने घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकलकर अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

बताया गया कि प्रकाश मूल रूप से नेपाल के बैतड़ी जिले का निवासी है। उसके पिता मान सिंह मजदूरी करते हैं। प्रकाश पिथौरागढ़ की सातशिलिंग प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तीन का छात्र है।

जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. अमन आलम के अनुसार बच्चे के सिर, मुंह और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज जारी है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, वन बीट अधिकारी किरन नगरकोटी और मनोज ज्याला जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चे की हालत की जानकारी ली। डीएफओ आशुतोष सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम जीबी गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही है।