कोहली की 93 रन की मास्टरक्लास, भारत को दिलाई जीत, सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ 5 कदम दूर

वडोदरा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 93 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेलते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘चेज मास्टर’ कहा जाता है। 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली शतक से महज 7 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी पारी भारत की जीत की नींव बन गई।

कोहली ने कप्तान शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी की, वहीं श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर रनचेज को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

यह अवॉर्ड विराट कोहली के करियर का

  • 45वां वनडे,
  • 16वां टी20, और
  • 10वां टेस्ट
    यानी कुल मिलाकर 71वां इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा।

अब विराट कोहली की नजरें सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर टिक गई हैं।

📊 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
खिलाड़ी अवॉर्ड
सचिन तेंदुलकर 76
विराट कोहली 71
सनथ जयसूर्या 58
जैक कैलिस 57
कुमार संगकारा 50

अब विराट कोहली सचिन से सिर्फ 5 अवॉर्ड पीछे हैं। अगर वह अगले पांच मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं तो वह इस मामले में सचिन की बराबरी कर लेंगे।

सिर्फ वनडे क्रिकेट की बात करें तो कोहली अब भी तीसरे नंबर पर हैं।

खिलाड़ी वनडे POTM
सचिन तेंदुलकर 62
सनथ जयसूर्या 48
विराट कोहली 45

🔹 विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरज चुका है और उनके कदम अब क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रिकॉर्ड की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
🔹 आने वाले मैचों में सभी की निगाहें इसी बात पर रहेंगी कि क्या ‘किंग कोहली’ सचिन के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं।