Advertisement

IITian से IAS बने कशिश मित्तल की गायकी पर फिदा हुए बी प्राक, वीडियो वायरल

नई दिल्ली।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में IITian से IAS बने अधिकारी कशिश मित्तल अपनी मधुर आवाज़ में भक्ति संगीत प्रस्तुत करते नजर आ रहे हैं, जबकि मशहूर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक उनकी गायकी में पूरी तरह डूबे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कशिश की जमकर तारीफ हो रही है।

वायरल वीडियो में कशिश मित्तल मरून रंग के कुर्ते में बैठकर पूरे भाव के साथ गाते नजर आते हैं। उनके बगल में बी प्राक बेज कुर्ते में आंखें बंद कर हर सुर और ताल को महसूस करते दिखाई देते हैं। वीडियो में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय भी मौजूद हैं, जो भक्ति भाव में कशिश की गायकी सुनते नजर आते हैं। यह प्रस्तुति किसी जैमिंग सेशन से कम नहीं लगती, जहां कई कलाकार अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाते दिखते हैं।

नवंबर में कशिश मित्तल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
एक यूजर ने लिखा, “अद्भुत, अद्वितीय, अपूर्व और शानदार।”
वहीं दूसरे ने कहा, “क्या जबरदस्त परफॉर्मेंस है।”
एक अन्य यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, “जो व्यक्ति कभी देश की जिम्मेदारियां संभालता था, वही आज संगीत के जरिए भावनाओं को इतनी खूबसूरती से व्यक्त कर रहा है।”

कशिश मित्तल की कहानी किसी प्रेरणादायक फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने JEE Advanced में ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल कर IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इसके बाद महज 21 साल की उम्र में UPSC पास कर IAS अधिकारी बने।
हालांकि, प्रशासनिक सेवा और तकनीकी करियर के बावजूद उनका मन हमेशा संगीत में रमा रहा।

1989 में जालंधर में जन्मे कशिश मित्तल के पिता वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं, जबकि उनकी मां संगीता मित्तल ने उन्हें बचपन से ही संगीत की ओर प्रेरित किया। उन्होंने आठ साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया और 11 वर्ष की उम्र में हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन जैसे प्रतिष्ठित मंच पर प्रस्तुति दी।
वे आगरा घराने से ताल्लुक रखते हैं और पंडित यशपाल से गुरु-शिष्य परंपरा में संगीत की शिक्षा ली है। कशिश आज ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के A-ग्रेड कलाकार भी हैं।

IAS अधिकारी के रूप में कशिश ने चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश के तवांग और नीति आयोग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। लेकिन 2019 में नौ साल की सेवा के बाद उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया और अपने असली जुनून की ओर कदम बढ़ाया।

IAS छोड़ने के बाद कशिश ने माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम किया। मार्च 2025 में उन्होंने ‘दिशा AI’ नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत की, जो तकनीक और सामाजिक प्रभाव को जोड़ने का प्रयास करता है।

हाल ही में कशिश ने नुसरत फतेह अली खान का मशहूर कलाम ‘उनके अंदाज-ए-करम’ बेहद सादगी से गाया, जिसे सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह वायरल वीडियो इस बात का प्रमाण है कि कशिश मित्तल के लिए संगीत सिर्फ शौक नहीं, बल्कि उनकी आत्मा की आवाज़ है।