Advertisement

कर्मचारियों को जनहित में संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को तहसील कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, राज्य कर विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, जन आधार केंद्र सहित कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की और सभी कर्मचारियों को समय पालन और नियमित उपस्थिति के निर्देश दिए। जन आधार केंद्र में उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया की जानकारी ली और कर्मचारियों को जनहित में संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यप्रणाली पारदर्शी, डिजिटल और जन केंद्रित होनी चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोनिका और तहसीलदार दलीप सिंह भी मौजूद रहे।