Advertisement

धरती का स्वर्ग कहलाता है भारत का ये हिल स्टेशन, लॉन्ग वीकेंड पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है? अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है और जनवरी में आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल का सुकून पाने के लिए जम्मू-कश्मीर का यह खूबसूरत हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है।

हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, वह है गुलमर्ग। यहां की वादियां, बर्फ से ढकी पहाड़ियां और शांत वातावरण हर किसी का दिल जीत लेते हैं। एक बार यहां आने के बाद आप इस फैसले को जिंदगी भर याद रखेंगे।

गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग कहे जाने की वजह इसकी बेमिसाल प्राकृतिक सुंदरता है। चारों तरफ बर्फ से ढकी चोटियां, हरे-भरे घास के मैदान और ठंडी-ठंडी हवाएं मिलकर ऐसा नज़ारा पेश करती हैं, जो किसी सपने से कम नहीं लगता। यही वजह है कि यहां आने वाले सैलानी इस जगह की तुलना स्वर्ग से करने लगते हैं।

नेचर लवर्स के लिए गुलमर्ग किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी के बीच माना जाता है, जब बर्फबारी गुलमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो गुलमर्ग आपको निराश नहीं करेगा। यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और मशहूर गोंडोला राइड का रोमांच अलग ही स्तर का होता है। इसके अलावा यहां स्थित दुनिया के खूबसूरत गोल्फ कोर्स में भी घूमने का मौका मिलता है।

गुलमर्ग में घूमने के लिए कई शानदार टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं। अफरवात पीक, अल्पथर झील, खिलनमर्ग, महारानी मंदिर और बाबा रेशी श्राइन जैसी जगहें आपकी यात्रा को और यादगार बना देंगी। सर्दियों में यहां बर्फबारी का नज़ारा देखने लायक होता है।

यकीन मानिए, एक बार गुलमर्ग की खूबसूरती को नज़दीक से देखने के बाद आपका मन नहीं भरेगा और आप बार-बार इस ‘धरती के स्वर्ग’ में लौटकर आना चाहेंगे।