मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दोनों महान नेताओं की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और सेवा की भावना से ओत-प्रोत था। आज जब समाज अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है, तब गांधीजी के सिद्धांत हमें शांति, सह-अस्तित्व और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि “गांधी जी के विचार आज भी राजनीति, समाज और प्रशासन के लिए पथप्रदर्शक हैं।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शास्त्री जी की सादगीपूर्ण और कर्तव्यनिष्ठ जीवनशैली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “शास्त्री जी का दिया गया ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उस समय था। उन्होंने देश को आत्मबल और एकता की भावना से जोड़ा।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें और देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि “देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें नैतिकता, ईमानदारी और कर्तव्यबोध जैसे मूल्यों को आत्मसात करना होगा।”
इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में एक सादगीपूर्ण परंतु प्रेरणादायी माहौल देखने को मिला।