मुख्यमंत्री धामी से पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक की शिष्टाचार भेंट, पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

देहरादून।
मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देश की प्रतिष्ठित पैरा एथलीट एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ. दीपा मलिक ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. दीपा मलिक को सम्मानित करते हुए पैरा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की और उनके कार्यों को देश व समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

भेंट के दौरान डॉ. दीपा मलिक ने उत्तराखंड में पैरा खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और समर्पित मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक पैरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में प्रतिभाशाली पैरा खिलाड़ियों की अपार संभावनाएं हैं और यदि उन्हें संरचित प्रशिक्षण व संसाधन मिलें तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को महत्वपूर्ण और दूरदर्शी बताते हुए सकारात्मक रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों और पैरा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अपर सचिव आशीष चौहान को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के महासचिव जयवंत हम्मुनावा, इंडिया पैरा पावर लिफ्टिंग के चेयरपर्सन जेपी सिंह, पैरा रॉ लिफ्टिंग के उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, कोर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जेसी जैन, पैरालंपिक पावर लिफ्टर परमजीत कुमार सहित अशोक और कस्तूरी भी उपस्थित रहे।