देहरादून: उत्तराखंड के पारंपरिक लोक पर्व इगास के शुभ अवसर पर आज देशभर से प्रमुख फ़िल्म और हास्य कलाकार राजधानी देहरादून पहुंचे। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ये कलाकार राज्य की कला, संस्कृति और पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलाकारों का स्वागत और सम्मान करते हुए कहा कि सांस्कृतिक आयोजनों में देशभर के प्रख्यात कलाकारों की भागीदारी से युवाओं में नई प्रेरणा पैदा होती है और उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलती है।
उन्होंने कहा कि लोक पर्व इगास उत्तराखंड की आस्था, परंपरा और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। कलाकारों द्वारा हास्य कला के माध्यम से समाज में सकारात्मकता, सौहार्द और उत्साह फैलाने के योगदान की भी सराहना की।
इस अवसर पर कॉमेडी और फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार कृष्णा अभिषेक, हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी सहित कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे। कलाकारों ने मुख्यमंत्री के साथ सांस्कृतिक संवाद साझा किया और प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक ऊर्जा की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं।















