मुंबई:
पिछले कुछ समय से आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। फैसल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर आमिर खान ने पहली बार खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बेहद भावुक अंदाज में कहा,
“क्या करें? यह मेरी किस्मत है। आप दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने ही परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?”
आमिर और फैसल साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ में साथ नजर आए थे। ट्विंकल खन्ना की अहम भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। आमिर ने स्वीकार किया कि फिल्म की नाकामी ने उन्हें काफी निराश किया था। उन्होंने कहा,
“मैं इसके अपने पूरे पोटेंशियल तक न पहुंच पाने से बहुत निराश था। हर फिल्म मेरे लिए खास होती है। ‘मेला’ की असफलता सिर्फ फैसल के लिए नहीं, मेरे लिए भी बेहद मुश्किल समय था।”
पिछले साल फैसल खान ने सार्वजनिक रूप से अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें घर में गैरकानूनी तरीके से कैद रखा गया, मानसिक प्रताड़ना दी गई और आमिर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उनका करियर बर्बाद किया। फैसल ने आमिर की पब्लिक इमेज पर भी सवाल उठाए थे
फैसल के बयानों के बाद आमिर के परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था, जिसमें आमिर की मां ज़ीनत ताहिर हुसैन और बहन निखत हेगड़े का हवाला देते हुए कहा गया कि फैसल से जुड़े सभी फैसले मेडिकल प्रोफेशनल्स की सलाह और उसकी भावनात्मक-मानसिक भलाई को ध्यान में रखकर लिए गए थे। परिवार ने फैसल के आरोपों को दुखद और गुमराह करने वाला बताया था।
आमिर खान के ताजा बयान से साफ है कि वह इस पारिवारिक विवाद को सार्वजनिक लड़ाई में बदलना नहीं चाहते। उनका दर्द उनके शब्दों में झलकता है—जहां वे दुनिया से तो लड़ सकते हैं, लेकिन अपने ही परिवार से नहीं।














