त्योहारी भीड़ पर नजर, पुलिस का अलर्ट प्लान तैयार

दशहरा से दीपावली तक के त्योहारी सीजन में बाजारों और महोत्सव स्थलों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त तैयारी कर ली है। हर चौराहे से लेकर हर बाजार तक पुलिस की नजर और मौजूदगी दोनों रहेगी।

त्योहारी खरीदारी के दौरान बाजारों में जेबकतरी, छीना-झपटी और अफरातफरी की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार एक-तिहाई पुलिस बल पैदल गश्त पर रहेगा। धनतेरस, दीपावली और छोटी दीपावली पर सभी थानों के अलावा रिजर्व फोर्स भी फील्ड में उतारा जाएगा।

एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को परेड ग्राउंड, पार्किंग स्थल और बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि:

“परेड ग्राउंड के आसपास किसी वाहन को नहीं घुसने दिया जाएगा। सभी अतिथि और आमजन के वाहन तय पार्किंग में ही लगाए जाएं।

परेड ग्राउंड में होने वाले पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम समाप्त होते ही भारी संख्या में लोग एक साथ बाहर निकलते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सभी निकासी मार्गों को ठेलियों और फड़ों से मुक्त रखने का आदेश दिया गया है।

पूरे महोत्सव क्षेत्र को 15 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

दशहरा महोत्सव के चलते कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था अस्थायी रूप से बदली गई है। परेड ग्राउंड और आस-पास का इलाका जीरो जोन रहेगा।

वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

  • रायपुर और सहस्रधारा रोड से आने वाले लोग काबुल हाउस और मंगला इंटर कॉलेज में वाहन पार्क करें।
  • चकराता रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड से आने वाले वाहनों को रेंजर्स ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा दी गई है।
  • नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर ₹1200 जुर्माना और टोइंग की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे पार्किंग और ट्रैफिक के निर्देशों का पालन करें, सुरक्षा बल का सहयोग करें और त्योहारों को शांति व सुरक्षा के साथ मनाएं।