रुद्रप्रयाग।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास खड़ी एक लाल रंग की कार से एक अज्ञात शव बरामद हुआ। वाहन के भीतर शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कार पिछले चार दिनों से वहीं खड़ी थी।घटना की जानकारी सबसे पहले रेलवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही कार्यदायी संस्था के एक प्रतिनिधि द्वारा दी गई। उसने बताया कि नरकोटा मार्ग पर एक संदिग्ध स्थिति में खड़ी कार से दुर्गंध आ रही है।
सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। रुद्रप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विकास पुण्डीर ने जानकारी दी कि घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस ने बताया कि जिस वाहन में शव मिला है, वह दिल्ली पंजीकृत है। नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी जुटाई जा रही है। शव की पहचान और मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कार बीते चार दिनों से एक ही स्थान पर खड़ी थी, जिससे उन्हें संदेह हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में डर और अफवाहों का माहौल बन गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है