कोटद्वार। आज यहां मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत समेत निगम के सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण की।
स्थानीय मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत द्वारा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और सभी 40 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में लैंसडौन विधायक दलीप महंत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।