देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह देहरादून पहुंचे जहां उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
आज उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड आगमन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।
योगी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व से देश व समाज को नई दिशा मिल रही है। उनके विचारों व कार्यों से हम सभी प्रेरणा लेते हैं।